बच्चों के बनाए गणित-विज्ञान और भाषा के मॉडल देख अधिकारी भी हुए हैरान




Listen to this article

न्यूज 127.
कल्पनाओं को पंख, विज्ञान को रोचक रूप और आत्मविश्वास को नई उड़ान, गेंडीखात्ता स्थित शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित समग्र शिक्षा मेला इसी का प्रत्यक्ष उदाहरण रहा। समानता फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेले में लालढांग और श्यामपुर क्लस्टर के 110 से अधिक बच्चों और 51 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले में बच्चों और शिक्षकों द्वारा तैयार की गई शिक्षण-सहायक सामग्री (TLMs) एक से बढ़कर एक रहीं।

मेले में तीन थीम आधारित प्रदर्शनियां आयोजित की गईं – गणित, विज्ञान और भाषा। प्रत्येक थीम में 3-3 विजेताओं का चयन किया गया। साथ ही, श्यामपुर और लालढांग क्लस्टर के GPS तथा UPS + GIC के लिए दो अलग-अलग समूह बनाए गए। इस प्रकार कुल मिलाकर 18 विजेताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजपाल सिंह राठौड़ (खंड शिक्षा अधिकारी – BEO) के करकमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर फाउंडेशन की संस्थापक तान्या खेरा और प्रशांत आनंद ने शिक्षकों एवं टीम सदस्यों की उपस्थिति में मेले की शुरुआत की।

मेले में मूलभूत गणितीय अवधारणाओं पर आधारित शिक्षण तकनीकें, आधुनिक मॉडल, पर्यावरण संरक्षण उपाय और फेफड़ों की कार्यप्रणाली का मॉडल (गुब्बारों एवं कागज़ के तिनकों द्वारा) जैसी प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र बनीं। बच्चों ने शुरू में मंच पर झिझक जरूर दिखाई, किंतु कार्यक्रम आगे बढ़ने के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया और प्रस्तुतियाँ अपेक्षाओं से अधिक प्रभावशाली रहीं।