संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने घर-घर जाकर दी दस्तक




Listen to this article

न्यूज 127.
संदिग्धों की तलाश में हरिद्वार पुलिस रविवार की सुबह सड़कों पर उतर आयी। पुलिस की टीमों ने कालोनियों में जाकर घर घर दस्तक देकर वहां रह रहे लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस के नियमों का पालन न करने वाले मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया गया।

रविवार सुबह से ही हरिद्वार पुलिस शहर से लेकर देहात तक व्यापक सत्यापन अभियान चलाने में जुट गई। अभियान के अंतर्गत होटलों, धर्मशालाओं, गुड़ की चरखी, किराये के मकानों में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभियान जारी है।