खोये मोबाइल पाकर चेहरों पर लौट आयी खुशी




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस खोए हुए मोबाइल फोन तलाश कर उन्हें उनके असली स्वा​मियों को लौटाकर खुशी लौटा रही है। ऑपरेशन रिकवरी के तहत लक्सर पुलिस ने सवा तीन लाख रुपये से अधिक कीमत के 14 मोबाइल फोन बरामद कर मुरझाये चेहरों पर मुस्कान लौटायी।
सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से लक्सर पुलिस ने 3,36,000 मूल्य के 14 मोबाइल फोन बरामद किये। लक्सर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से खोए हुए 14 मोबाइल फोन को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल पर अपलोड कर लोकेशन/यूजर आईडी का पता लगाया। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा से कुल 14 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत 3,36,000 रुपये है। मोबाइल वापस पाकर लोगों ने किया पुलिस का धन्यवाद।