न्यूज 127.
देहरादून/डोईवाला। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST 2.0) केवल व्यापार जगत के लिए ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी लाभकारी साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सुधार ने कर प्रणाली को सरल बनाकर निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है और अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान की है।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि देश की आर्थिक प्रगति इसी गति से जारी रही, तो जीएसटी और भी प्रभावशाली सिद्ध होगा। उनका स्पष्ट मत था कि इस सुधार का अंतिम उद्देश्य हर नागरिक तक इसका लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने बताया कि सरकार लगातार सुधारात्मक कदम उठा रही है ताकि जीएसटी और अधिक सुगम, पारदर्शी एवं जनोपयोगी बन सके। सांसद ने कहा कि यह व्यवस्था देश की तरक्की, पारदर्शिता और “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य की ओर बढ़ने में एक महत्वपूर्ण उपकरण है।
सांसद रावत ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जीएसटी न केवल आर्थिक उन्नति का माध्यम है, बल्कि राष्ट्र की विकास यात्रा में जनता की भागीदारी और विश्वास का प्रतीक भी है।