न्यूज 127.
नवरात्रि की अष्टमी पर माँ मनसा देवी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। मनसा देवी मंदिर परिसर और खड़ंजा मार्ग पर पैदल मार्ग के अलावा रोपवे पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। वर्तमान में भीड़ सामान्य है और कुशलता से यात्री दर्शन कर रहे हैं। हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें। मौके पर तैनात पुलिस बल का श्रद्धालु सहयोग करें। बतादें बीते सावन माह में मां मनसा देवी पर भीड़ के चलते हादसा हो गया था, जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के अलावा मंदिर समिति ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। मंदिर मार्ग पर प्रसाद की अवैध दुकानों को भी बंद कराया गया है।
मनसा देवी मंदिर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम




