हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड स्थानांतरण: रोडवेज प्रशासन की रिपोर्ट तैयार




Listen to this article

न्यूज127,हरिद्वार
हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड के स्थानांतरण को लेकर रोडवेज प्रशासन ने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर के समीप संभावित भूमि का पूरा रोडमैप शामिल किया गया है। हालांकि, इस भूमि पर कुछ अड़चनें सामने आ रही हैं, जिन पर ध्यान दिया जा रहा है। वहीं, गौरी शंकर द्धीप की भूमि का निरीक्षण भी प्रशासन द्वारा किया जा चुका

रोडवेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हरिद्वार में आस्थावान श्रद्धालुओं की सुविधा और स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही बस स्टैंड की नई भूमि का चयन किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हरिद्वार के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और रोडवेज बस स्टैंड से आसपास के कारोबार में बढ़ोतरी हो। साथ ही, रोडवेज के आसपास स्थित स्कूलों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस बीच, जगजीतपुर में बस स्टैंड की संभावना पर जमीनों के दाम में बढ़ोतरी के साथ प्रॉपर्टी कारोबारियों की रुचि बढ़ गई है। दूसरी ओर, वर्तमान बस स्टैंड के आसपास के दुकानदारों ने इसका यथावत रहने की मांग की है। उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बस स्टैंड सही स्थान पर है और इसे शिफ्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जानकारी के अनुसार, अक्टूबर का महीना सनातन संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बस स्टैंड के स्थानांतरण पर अंतिम फैसला दीपावली पर्व के बाद ही शासन की ओर से लिया जाएगा।