सुमित चौधरी हत्याकांड का खुलासा : कनखल पुलिस ने 72 घंटे में दबोचे तीन आरोपी




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार पुलिस ने कनखल में हुई सुमित चौधरी गोलीकांड की गुत्थी 72 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। कनखल थाना पुलिस टीम की ने हत्याकांड के बाद से ही आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड दबिश दी। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

घटना का विवरण
29 सितंबर 2025 को थाना कनखल क्षेत्र स्थित दयाल एंक्लेव, जगजीतपुर में सुमित चौधरी नामक युवक की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घायल युवक को निजी हास्पिटल में आरोपियों ने भर्ती कराया और फरार हो गए। सूचना पर थाना कनखल में मु0अ0सं0 284/25, धारा 109 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते समय कारतूस का खोखा भी बरामद किया।
जांच और कार्रवाई
एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया। लगातार दबिश के बाद 1 अक्टूबर 2025 को तीनों फरार आरोपी थाना क्षेत्र बैरागी कैंप से गिरफ्तार कर लिए गए।

पूछताछ में सामने आया कि मृतक सुमित चौधरी और आरोपियों के बीच पहले से जान-पहचान थी तथा पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया।

जगजीतपुर चौकी प्रभारी
इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करने में जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने उल्लेखनीय भूमिका अदा की। आरोपियों की पहचान करने के लिए गिरफ्तारी के तमाम सार्थक प्रयास किए। आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसके चलते आरोपियों के गिरेबां तक पुलिस पहुंच सकी।
बरामदगी
एक रिवॉल्वर मय 04 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (बिना नंबर), घटनास्थल से बरामद कारतूस का खोखा

गिरफ्तार आरोपी

  1. सावन पुत्र हरि सिंह, निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल, हरिद्वार
  2. निशांत पुत्र गोविन्द, निवासी शांति बिहार कॉलोनी, ज्वालापुर; स्थाई निवासी ग्राम रणसुरा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
  3. कृष्णा पुत्र तेजपाल, निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, थाना कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 सुधांशु कौशिक, हे0का0 सन्नी सिंह, का0 407 सतेन्द्र सिंह रावत, का0 प्रलव चौहान, का0 उमेद सिंह