भगवान श्री राम का इंतजार, रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलने को तैयार




Listen to this article


न्यूज127
असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व को लेकर हरिद्वार शहर में भव्य तैयारियां कर ली गई हैं। हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में रावण दहन का आयोजन होगा। एलईडी और आतिशबाजी का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इस बार 30 फीट ऊंचे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का निर्माण प्रसिद्ध कारीगरों ने किया है।

रावण दहन के बाद दर्शकों को आकर्षक आतिशबाजी और उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद मिलेगा। आयोजकों ने समुचित सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध किया है। पुलिस ने सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग व फायर ब्रिगेड की सुविधा की है। स्थानीय समितियों और प्रशासन की देखरेख में यहाँ भी रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले खड़े कर दिए गए हैं। हरिद्वार में दशहरा मेले के दौरान भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी और आतिशबाजी का भी खास आयोजन रहेगा। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।
ऋषिकुल मैदान के अलावा, बीएचईएल सेक्टर एक, जटबाड़ा पुल और रोड़ीबेलवाला में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।