भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने रुद्रपुर में मनाया “मानक महोत्सव”




Listen to this article


रुद्रपुर।
विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा ने मंगलवार को एक निजी होटल, रुद्रपुर में “मानक महोत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग जगत, व्यापारिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों तथा सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय भट्ट, सांसद (नैनीताल–उधम सिंह नगर) ने अपने संबोधन में कहा कि “मानक किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की पहचान होते हैं। आज आवश्यकता है कि हमारा उद्योग जगत ‘लोकल के लिए वोकल’ के मंत्र को अपनाए और भारतीय उत्पादों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाए।”
उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति का आधार गुणवत्ता और मानकीकरण है। जब देश का हर उत्पाद अपनी शुद्धता, सुरक्षा और स्थायित्व के मानक पर खरा उतरेगा, तभी “मेड इन इंडिया” एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित होगा।
अजय भट्ट ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संस्था न केवल उत्पाद गुणवत्ता के मानक तय कर रही है, बल्कि उपभोक्ता और उद्योग के बीच विश्वास का सेतु भी बन रही है।

“बीआईएस ने आभूषण उद्योग में चांदी की हॉलमार्किंग हेतु एचयूआईडी प्रणाली को लागू किया है, जो पारदर्शिता और उपभोक्ता सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे उपभोक्ताओं का विश्वास मजबूत होगा और भारतीय आभूषण उद्योग को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान मिलेगी।”
उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति के लिए उद्योग, सरकार और समाज — सभी की साझेदारी आवश्यक है।
“मानकीकरण केवल औद्योगिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। जब हम गुणवत्ता को अपनी कार्यसंस्कृति बनाते हैं, तो राष्ट्र निर्माण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाते हैं।”

अजय भट्ट ने उद्योग जगत से अपील की कि वे बीआईएस की प्रमाणन योजनाओं, हॉलमार्किंग और गुणवत्ता नियंत्रण अभियानों से जुड़ें तथा अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए प्रयास करें।

मानक महोत्सव में विविध सहभागिता
कार्यक्रम में विपिन कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी); श्रीकर सिन्हा, अध्यक्ष, सिडकुल एसोसिएशन; के.सी. सत्यावली, अध्यक्ष, सितारगंज एसोसिएशन; संदीप गुप्ता, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड प्लाई एसोसिएशन; तथा नवीन वर्मा, अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल** उपस्थित रहे।
बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि विश्व मानक दिवस 2025 की थीम “सतत विकास लक्ष्य (SDG-17) – लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” रखी गई है। उन्होंने कहा कि बीआईएस मानकीकरण के माध्यम से उद्योग, उपभोक्ता और सरकार के बीच सहयोग को सुदृढ़ कर रहा है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और औद्योगिक संवाद

कार्यक्रम में वी-गार्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, करम सेफ्टी प्रा. लि., और ग्रीनपैनल लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने सतत विकास लक्ष्य (SDG-17) पर प्रस्तुति दी। बीआईएस स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, समूह नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “मानकों के महत्व” और “गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता” का संदेश दिया। 150 से अधिक औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने बीआईएस की प्रमाणन, हॉलमार्किंग और पंजीकरण योजनाओं पर उपयोगी सुझाव साझा किए।