मुख्यमंत्री ने दी 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति, विकास योजनाओं के प्रस्तावों को हरी झंडी




Listen to this article


देहरादून, 08 अक्टूबर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सर्वांगीण विकास को गति देने तथा जनहित के प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हुए कुल 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इनमें सड़कों के निर्माण से लेकर प्रशासनिक भवनों के सुदृढ़ीकरण और आपदा प्रबंधन प्रणाली को आधुनिक बनाने तक के कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के विकासखण्ड बेतालघाट में दूनीखाल से रातीधाट (पाडली) तक मोटर मार्ग निर्माण के लिए ₹9.81 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

राज्य की आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ वाहिनी कन्ट्रोल रूम को कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर के रूप में स्थापित करने तथा इसे आधुनिक तकनीकों के साथ उच्चीकृत करने के लिए 25 लाख की स्वीकृति राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत प्रदान की है।

इसी क्रम में जनपद पिथौरागढ़ की तहसील थल के कार्यालय भवन निर्माण के लिए 4.56 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस भवन से स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में सुविधा और पारदर्शिता बढ़ेगी।

विकास के साथ संवेदनशील शासन की मिसाल पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य आन्दोलनकारी स्व. धर्मानन्द बमराडा की आश्रित पत्नी श्रीमती सीता देवी को 6000 प्रतिमाह राज्य आन्दोलनकारी आश्रित पेंशन अनुमन्य किये जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया है। इससे पहले उन्हें 4500 प्रतिमाह पेंशन प्राप्त हो रही थी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार विकास की रफ्तार के साथ-साथ उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञ है जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अपना योगदान दिया। विकास योजनाओं की स्वीकृतियां और सामाजिक सरोकारों के प्रति यह निर्णय सरकार की जनसमर्पित और संवेदनशील नीति को दर्शाते हैं।