हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, दो शातिर चोर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से चुराया गया ट्रक भी बरामद हुआ है। चोरी की इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की थाना भगवानपुर पुलिस तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक 7 अक्तूबर को आजम पुत्र जाहिद निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने भाई इन्तजार का 12 टायरा ट्रक संख्या UK07CA- 5535 को एसपी ग्लोबल कालेज ग्राम पुहाना के पास से चोरी होने के संबंध में थाना भगवानपुर पर 336/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कराया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना गठित पुलिस टीम द्वारा गहन छानबीन करते हुए 02 आरोपियों को चोरी के ट्रक के साथ दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में 04 अन्य आरोपियों का उक्त घटना में शामिल होना प्रकाश में आया जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम जाहिद S/O साबिर R/O ग्रा0 खेडी लक्ष्मीपुर थाना जसपुर उधमसिंह नगर, आवेश उर्फ सावेज R/O मौ0 चांद मस्जिद नई बस्ती जसपुर थाना जसपुर उधमसिंह नगर हैं। पुलिस का कहना है कि इनके अन्य साथियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।