हरिद्वार की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे निरीक्षक नीरज यादव को पुलिस विभाग ने दी विदाई




Listen to this article


स्थानांतरण पर हरिद्वार पुलिस कार्यालय में आयोजित हुआ विदाई समारोह
न्यूज127,हरिद्वार।
पुलिस मुख्यालय से जारी स्थानांतरण आदेश के तहत जनपद हरिद्वार में तैनात निरीक्षक अभिसूचना नीरज यादव का तबादला मुख्यालय देहरादून किया गया है। इस अवसर पर शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में उनके सम्मान में एक स्नेहपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित जनपद के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने निरीक्षक नीरज यादव को स्थानांतरण पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
एसएसपी प्रबेंद्र डोबाल ने कहा कि नीरज यादव ने अपने कार्यकाल में पुलिस विभाग के विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया और टीमवर्क की उत्कृष्ट मिसाल पेश की। उन्होंने उम्मीद जताई कि देहरादून मुख्यालय में भी यादव अपने अनुभव और कार्यकुशलता से विभाग की प्रतिष्ठा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।
विदित हो कि निरीक्षक​ नीरज यादव बेहद ही संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ है। खूफिया विभाग में उनका अनुभव हरिद्वार की सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने में महत्वपूर्ण रहा। हरिद्वार में तमाम संवेदनशील घटनाओं में उनका अनुभव काम आया। जिसके चलते बड़ी घटनाओं की रोकथाम की जा सकी। नीरज यादव एक मृदुभाषी होने के साथ ही पुलिस महकमे की शान भी है।