डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून में ‘रन फॉर डीएवी’ मैराथन का भव्य आयोजन




Listen to this article

750 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा — स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण का संदेश दिया
न्यूज127, देहरादून
“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है” और “स्वास्थ्य ही मनुष्य की परम पूंजी है” — इन प्रेरणादायक धारणाओं को आत्मसात करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर डीएवी’ के तहत 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
मुख्य अतिथि के रूप में आर्मी सेवा निवृत्त कर्नल वीपी. नौटियाल एवं डॉ. बीके नौटियाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण के पश्चात विद्यालय के मुख्य द्वार से प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया तथा कर्नल वी. पी. नौटियाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया।

संपूर्ण डीएवी संस्थानों में एक साथ हुआ आयोजन
यह मैराथन केवल देहरादून तक सीमित नहीं रही। संपूर्ण भारतवर्ष में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के तत्वावधान में और डीएवी स्पोर्ट्स कमेटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी डीएवी विद्यालयों और महाविद्यालयों में इस ‘रन फॉर डीएवी’ कार्यक्रम का आयोजन एक साथ किया गया।

डीएवी डिफेंस कॉलोनी में आयोजित इस मैराथन में लगभग 750 प्रतिभागियों — जिनमें छात्र-छात्राएँ, अभिभावक और कॉलोनीवासी शामिल थे — ने सक्रिय रूप से भाग लिया। दौड़ का मार्ग संपूर्ण डिफेंस कॉलोनी का दो चक्कर पूरा करने के बाद विद्यालय के मुख्य द्वार पर समाप्त हुआ।

मैराथन के उद्देश्य
इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाना, विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण, सामाजिक दायित्वों का निर्वहन, और राष्ट्रीय आदर्शों का पालन करने की भावना को विकसित करना था।
साथ ही यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और जीवन में सक्रियता लाने के उद्देश्य से किया गया।

कॉलोनीवासियों ने अपने घरों से निकलकर सड़कों के किनारे खड़े होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। छोटे-बड़े सभी प्रतिभागियों में जोश और उमंग का माहौल रहा।

प्रतियोगिता के परिणाम
मैराथन में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।
बालक वर्ग के परिणाम:
अजय भंडारी – प्रथम स्थान, वैष्णव सिंह बिष्ट – द्वितीय स्थान, रित्विक रमन झा – तृतीय स्थान

बालिका वर्ग के परिणाम:
अंशिका पंत – प्रथम स्थान, सौम्या बिष्ट – द्वितीय स्थान, श्रेया भट्ट – तृतीय स्थान

इनके अतिरिक्त विद्यालय के कक्षा 4 के नन्हे-मुन्ने छात्र आयुष खंतवाल ने भी पूरी दौड़ पूरी कर एक अनूठी मिसाल पेश की।

प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया, वरिष्ठ शिक्षिका एवं पूर्व अध्यापिका श्रीमती पूनम मेहता ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

अतिथियों और प्राचार्या के प्रेरक विचार
मुख्य अतिथि कर्नल वी. पी. नौटियाल ने डीएवी विद्यालयों की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों को अनुशासित बनाते हैं, बल्कि उनमें राष्ट्र के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जीवन की सबसे बड़ी सफलता है।”

वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “यह आयोजन हमारे दृढ़ संकल्प, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह प्रतिस्पर्धा केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की चुनौतियों से जूझने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि डीएवी संस्थान सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और मूल्यनिष्ठ शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

सफल आयोजन के लिए आभार
प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, खेल निदेशक डॉ. वी. सिंह, और डॉ. अल्पना शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह (आईपीएस), इंद्रेश अस्पताल, और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने विद्यालय के स्वयंसेवक छात्रों की भी सराहना की जिन्होंने मार्ग प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट रूप से संभाला, जिससे सभी प्रतिभागियों के लिए यह अनुभव सुरक्षित, प्रेरक और आनंददायक बना।

डीएवी गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जहां सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प लिया।