देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस और 21 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस व्यापक तबादला सूची के साथ कई जिलों में प्रशासनिक संरचना में बदलाव देखने को मिलेगा।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। वहीं, हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे को जिलाधिकारी बागेश्वर के पद पर नियुक्त किया गया है।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी अब मेलाधिकारी सोनिका को सौंपी गई है, जो इस पद के साथ-साथ अपने वर्तमान दायित्वों का भी निर्वहन करेंगी।
राज्य शासन के इस फेरबदल के बाद कई जिलों के प्रशासनिक समीकरणों में बदलाव आने की संभावना है। सरकार का कहना है कि यह परिवर्तन प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में कुछ और तबादले भी संभावित हैं, जिससे राज्य प्रशासनिक तंत्र में नई ऊर्जा और गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।



