HRDA हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में नई उपाध्यक्ष सोनिका ने संभाला कार्यभार




Listen to this article


हरिद्वार
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका, आईएएस. ने आज अपने उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नव आगंतुक उपाध्यक्ष का हार्दिक स्वागत किया। प्राधिकरण ने निवर्तमान उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने नव नियुक्त उपाध्यक्ष सोनिका को बुके देकर स्वागत किया और उनको शुभकामनाएं दी।
आईएएस अंशुल सिंह अल्मोड़ा के जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त होने पर उपाध्यक्ष सोनिका ने बधाई दी। विदाई समारोह में अंशुल सिंह के प्राधिकरण में किए गए कार्यों की सभी ने सराहना की।
कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और नए नेतृत्व के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। श्रीमती सोनिका ने अपने भाषण में विकास कार्यों को और गति देने और हरिद्वार-रूड़की क्षेत्र के प्रगति लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर ने यह संदेश दिया कि प्राधिकरण के नेतृत्व में परिवर्तन सकारात्मक ऊर्जा और विकासात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेगा।