न्यूज 127.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार का दौरा करेंगे। बिहार में 2 नामांकन सभा, जनसभा में होंगे शामिल, BJP प्रत्याशी रामकृपाल के समर्थन में करेंगे जनसभा, सुबह 11.45 बजे से 12.20 बजे तक होगी जनसभा। दानापुर और सहरसा विधानसभा में सीएम योगी जनसभा करेंगे। BJP प्रत्याशी आलोक रंजन के समर्थन में करेंगे जनसभा
लखनऊ- BSP के पदाधिकारियों की आज अहम बैठक, मायावती की अध्यक्षता में होगी बैठक, आज सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में बैठक।
मऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आजमगढ़ पहुंचे, मासूम परमिता की हत्या पर शोक जताने पहुंचे, पीड़ित परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढाढ़स, सरकार से पीड़ित को आर्थिक मदद की मांग।
फर्रुखाबाद- विधायक मेजर सुनील दत्त जाम में फंसे, डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे विधायक, मौके पर नहीं दिखा कोई यातायात पुलिसकर्मी, विधायक सुनील दत्त का फूटा गुस्सा, घंटाघर चौक पर विधायक ने रोका काफिला, सिटी मजिस्ट्रेट, कोतवाल को मौके पर बुलाया, कोतवाली प्रभारी, टीएसआई मौके पर पहुंचे, MLA ने यातायात अव्यवस्था पर लगाई फटकार, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के चौक घंटाघर का मामला।
हापुड़ – रजवाहे में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, हत्या की आशंका, मृतक की पहचान सरताज अली के रूप में हुई, हिस्ट्रीशीटर सरताज पर 55 से ज्यादा केस दर्ज, मेरठ के मुंडाली थाने से हिस्ट्रीशीटर था, सरताज का शव सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव शरीकपुर के जंगल में मिला।
बांदा – राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का बांदा दौरा आज, सुबह 9.55 बजे हेलीपैड कृषि विवि पहुंचेंगी राज्यपाल, विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगी शामिल, विवि की उत्तीर्ण छात्रों को वितरित करेंगी उपाधि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाटेंगी आंगनबाड़ी किट, 12.15 बजे कृषि विवि में शिक्षकों से करेंगी बैठक
मुजफ्फरनगर – पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 लुटेरे बदमाश इदरीश, रिहान अरेस्ट, पैर में गोली लगने से इदरीश घायल हुआ, बुजुर्ग से लूट की वारदात में वांछित थे दोनों, कब्जे से बाइक, तमंचा, लूट की नगदी बरामद, नई मंडी थाने के ए टू जेड रोड पर हुई मुठभेड़।
झांसी – रेलवे के 69.78 लाख लेकर एजेंट फरार, एजेंट पैसे लेकर बैंक में जमा करने निकला था, टिकट कलेक्शन जमा करने जा रहा था, एजेंट न बैंक पहुंचा, न ही पैसे जमा किया, एजेंट ने फोन स्विच ऑफ किया। CMS इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के मैनेजर ने किया केस, मैनेजर गौतम गर्म ने दर्ज कराया मुकदमा, फरार एजेंट की पहचान अंशुल साहू के रूप में हुई, नवाबाद थाना क्षेत्र का मामला।
हापुड़ – बीमा पॉलिसी के लिए पिता की मौत का मामला, 50 करोड़ की बीमा पॉलिसी के लिए की थी हत्या, बेटे ने खुद रच डाली पिता की हत्या की साजिश, सड़क हादसे की आड़ में की गई थी हत्या, पुलिस ने हादसे का केस बदला हत्या में, बीमा के लालच में मां, पत्नी की भी ली जान, विशाल समेत 3 के खिलाफ हत्या का केस, मेरठ का सतीश, हापुड़ का संजय, निरावली का सुनील नामजद।