नवीन चौहान,
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी स्वाती भदौरिया ने जिला विकास योजना वर्ष 2017-18 की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी के निर्देशों कें अनुसार समस्त विभागीय अधिकारी मार्च 2018 तक की वित्तीय प्रगति के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।
कुछ विभागों द्वारा जिला योजना, राज्य योजना एवं केंद्र पोषित विकास योजनाओं के लिए आवंटित धनराशी खर्च न किये जाने पर जिलाधिकारी ने ऐसे सभी विभागों को 24 मार्च तक की समय सीमा के भीतर बजट की वास्तविक रिपोर्ट लिखित रूप में जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने तथा इस वित्तीय वर्ष में विभागों की अवशेष धनराशि आज ही समर्पित करना सुनिश्चित किये जाने की बात कही।
बजट व्यय में पीछे रहे उद्यान मत्स्य, जल संस्थान, समाज कल्याण, चिकित्सा बाल विकास, वन तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयाध्यक्ष/ आहरण वितरण अधिकारियों को 24 मार्च तक लम्बित बिलों को ट्रेजरी के माध्यम से आहरण किये जाने के सख्त निर्देश दिये।