—डीपीएस रानीपुर के बास्केटबॉल कोर्ट में खेले गए बेहतरीन रोमांचक मुकाबले, 15 स्कूलों के खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा और जुनून
न्यूज127, हरिद्वार
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के बास्केटबॉल कोर्ट पर शुक्रवार को हुआ जोन-3 “द डीपीएस बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट ब्याएज (ओपन) 2025” का फाइनल मुकाबला किसी रोमांचक थ्रिलर से कम नहीं रहा। दमदार प्रदर्शन करते हुए डीपीएस एल्डिको लखनऊ ने मेजबान डीपीएस रानीपुर को 49-36 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। लखनऊ की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार तालमेल और आक्रामक खेल से सबको प्रभावित किया। वहीं, डीपीएस रानीपुर ने भी जबरदस्त जज्बे के साथ चुनौती पेश की और उपविजेता बनकर सबका दिल जीत लिया।
तीसरे स्थान के लिए आगरा ने दिखाई मजबूती
ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में डीपीएस आगरा ने डीपीएस बरेली को 30-18 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पूरे मैच के दौरान आगरा के खिलाड़ियों की फुर्ती और शॉटिंग ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।

ईशान बने टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी
डीपीएस एल्डिको लखनऊ के खिलाड़ी ईशान ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक अंक अर्जित कर “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब जीता। उनके शानदार ड्रिब्लिंग, पासिंग और निर्णायक शॉट्स ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि वृंदा सरूप ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती वृंदा सरूप (आईएएस), भारत सरकार की पूर्व शिक्षा सचिव एवं चेयरपर्सन डीपीएस रानीपुर ने विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं। उन्होंने कहा, “खेल जीवन का अनुशासन सिखाते हैं। असली विजेता वही है जो पूरे जोश, निष्ठा और टीम भावना के साथ मैदान में उतरता है।”

समारोह के दौरान समूह गायन, बैंड प्रस्तुति और रंगारंग नृत्य ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
प्रधानाचार्य ने कहा – हार नहीं, सीख है खेल की असली जीत
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने कहा कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट ने पूरे विद्यालय में ऊर्जा और उत्साह का माहौल बना दिया। उन्होंने कहा, “खेल हार-जीत से परे है — यह अनुशासन, संघर्ष और निरंतर सीखने की भावना का उत्सव है।” उन्होंने द डीपीएस सोसाइटी नई दिल्ली, अतिथियों, अभिभावकों, निर्णायक मंडल, रेफरीज़ और खेल विभाग के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

खेल विभाग की टीम रही आयोजन की रीढ़
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कमल चमोली, दीपक सैनी, संगीता पाल, रेनु रानी, राजेश मल्लाह, जनार्दन डूंगराकोटी, तान्या सिंह और राहुल का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन कृष हंस और सीमा भारद्वाज ने किया।

शिक्षक और छात्रों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी
समापन अवसर पर उपप्रधानाचार्य प्रशासन पविंदर सिंह, उपप्रधानाचार्या अकैडमिक अनुपमा श्रीवास्तव, हेडमिस्ट्रेस आरती बाटला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।