नवीन चौहान
हरिद्वार के गांवों को संवारने के लिये मुख्य विकास अधिकारी स्वाती भदौरिया ने रूड़की आईआईटी के प्रोफेसरों से मीटिंग की है। रूड़की आईआईटी के विशेषज्ञों की मदद से गांवों को संवारने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने, पीने के पानी की समस्या को दूर करने और बायो टायलेट सहित कई अन्य जरूरतों को पूरा किया जायेगा। इसके अलावा कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाले किसानों को बेहतर तकनीक की जानकारी देने का कार्य भी जल्द शुरू किया जायेगा। जल्द ही जिला प्रशासन रूड़की आईआईटी से एक एमओयू साइन करेगा। जिसके बाद इस योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा।
हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी स्वाती भदौरिया ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करने के लिये पूरी तरह से संजीदा है। वह ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह से विकसित करना चाहती है। गांवों को संवारने के लिये उन्होंने कई प्लान बनाये है। इसी प्लानिंग के तहत आईएएस अफसर स्वाती भदौरिया ने मंगलवार को रूड़की आईआईटी के विशेषज्ञों के साथ एक मीटिंग की है। रूड़की आईआईटी के विशेषज्ञों से हरिद्वार के गांवों का विकास करने पर चर्चा की गई तथा उनकी राय ली। इस मीटिंग में कई सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आये है। इसी के साथ रूड़की आईआईटी के विशेषज्ञों ने हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित बनाने में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया है। मुख्य विकास अधिकारी स्वाती भदौरिया ने बताया कि रूड़की आईआईटी के विशेषज्ञों की मदद से गांवों में विकास कार्यो को गति दी जायेगी।