हरिद्वार
त्योहारों के सीजन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिडकुल पुलिस की चौकसी रंग लाई। मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दो शातिर युवकों को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी तेज रफ्तार पल्सर 220 सीसी मोटरसाइकिल से मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया वीवो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना का विवरण
17 अक्टूबर 2025 को शिवम कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी बावनपुरा, जिला बिजनौर (हाल मीनाक्षीपुरम, सिडकुल, हरिद्वार) ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर बताया कि वह मीनाक्षीपुरम गेट के पास खड़ा था, तभी तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उसके हाथ से वीवो मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 533/25, धारा 304(2) BNS पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट को सौंपी गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान दवा चौक के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पल्सर 220 सीसी पर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे पीछे मुड़कर भागने लगे, जिस पर शक होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह मोबाइल मीनाक्षीपुरम गेट सिडकुल से छीना था।
IMEI नंबर की जांच में पुष्टि हुई कि बरामद फोन वही है जो 17 अक्टूबर को छीना गया था।
गिरफ्तार आरोपी
धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा, थाना बड़ागांव, जिला सहारनपुर (उ.प्र.), हाल निवासी डेंसो चौक, रावली महदूद, सिडकुल।
सागर पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम शिवपुरी, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी डेंसो चौक, रावली महदूद, सिडकुल।
दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई। अभियुक्तों को आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
बरामदगी
एक वीवो मोबाइल फोन (संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 533/25)
एक मोटरसाइकिल पल्सर 220 सीसी
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल प्रदीप थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार
थाना प्रभारी का बयान
थाना सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में गश्त और चेकिंग बढ़ाई गई है। ऐसे अपराधों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई कर जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ाना पुलिस की प्राथमिकता है।