न्यूज 127.
बीएचईएल सेक्टर चार में देर रात एक लैपर्ड दिखायी देने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार यह लैपर्ड सेक्टर चार में डिस्पेंसरी के पास दिखायी दिया है। देखें वीडियो:—

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय जब कुछ लोग टहलने निकले थे, तभी अचानक उन्होंने झाड़ियों के पास हरकत देखी। टॉर्च की रोशनी डालने पर तेंदुआ दिखायी दिया, जिसके बाद लोग घबराकर घरों की ओर भागे और कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में कांबिंग शुरू की गई। टीम ने तेंदुए के पैरों के निशान भी मिलने की पुष्टि की है। विभाग ने निवासियों से अपील की है कि वे रात के समय घरों से बाहर न निकलें और बच्चों व पालतू जानवरों को सुरक्षित रखें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएचईएल क्षेत्र में झाड़ियों और सुनसान इलाकों की अधिकता के कारण वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है। कुछ लोगों ने तेंदुए के वीडियो भी मोबाइल में कैद किए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं और यदि तेंदुआ दोबारा दिखता है तो उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।