दीपावली पर्व के बाद अब आईपीएस अफसरों के तबादले




Listen to this article


न्यूज127
पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इन तबादलों को राज्य में कानून व्यवस्था को और सशक्त करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा और बेहतर तालमेल लाने के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
राजधानी जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ जॉर्ज की जगह अब सचिन मित्तल को नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
इस व्यापक तबादले में कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रशिक्षण, यातायात, जेल प्रशासन से लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) तक के शीर्ष पदों पर बदलाव किया गया है।

मुख्य पदस्थापनाएँ
संजय कुमार अग्रवाल — महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, जयपुर
गोविंद गुप्ता — महानिदेशक पुलिस, भ्रष्टाचार ब्यूरो
अनिल पालीवाल — महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण एवं यातायात
आनंद कुमार श्रीवास्तव — महानिदेशक पुलिस, स्पेशल ऑपरेशंस
अशोक कुमार राठौड़ — महानिदेशक पुलिस, जेल
मालिनी अग्रवाल — महानिदेशक पुलिस एवं कमांडेंट जनरल, गृह रक्षा
प्रशाखा माथुर — अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण

रिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नए कार्यभार
बीजू जोसेफ जॉर्ज के — एडीजी पुलिस, कार्मिक
सुष्मित बिश्वास — एडीजी पुलिस, रेलवेज
दिनेश एमएन — एडीजी पुलिस, उग्रवाद निरोधी दस्ता (AGTF व ANTF)
सचिन मित्तल — पुलिस आयुक्त, जयपुर
संजीव कुमार नर्जरी — एडीजी पुलिस एवं निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी
विशाल बंसल — एडीजी पुलिस, विशेष प्रचलन समूह
विजय कुमार सिंह — एडीजी पुलिस, कानून एवं व्यवस्था
हवा सिंह घुमारिया — एडीजी पुलिस, अपराध शाखा
एस सेंगाधिर — एडीजी पुलिस, सतर्कता
पी रामजी — एडीजी, जेल
रूपिंदर सिंह — एडीजी, आर्म्ड बटालियन एवं एसडीआरएफ
भूपेंद्र साहू — एडीजी, पुलिस हाउसिंग
बीएल मीणा — एडीजी, यातायात
लता मनोज कुमार — एडीजी, सिविल राइट्स, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं कम्युनिटी पुलिसिंग

महानिरीक्षक स्तर पर बदलाव
प्रफुल्ल कुमार — आईजी पुलिस, इंटेलिजेंस
एच जी राघवेंद्र सुहासा — आईजी पुलिस, जयपुर रेंज
राहुल प्रकाश — विशेष आयुक्त (ऑपरेशंस), पुलिस आयुक्तालय
डॉ. रवि — आईजी पुलिस, आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण
सत्येंद्र कुमार — आईजी पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

उप महानिरीक्षक एवं अन्य अधिकारी
रामेश्वर सिंह — डीआईजी पुलिस, एंटी करप्शन ब्यूरो प्रथम
राजीव पचार — अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था
प्रहलाद सिंह कृष्णिया — डीआईजी पुलिस, अपराध शाखा
अरशद अली — डीआईजी पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय
ज्ञान चंद्र यादव — पुलिस अधीक्षक-II, एटीएस
अमित जैन — प्राचार्य, राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र
विशाल जांगिड़ — सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत श्रीगंगानगर
अनुष्ठा कालिया — सहायक पुलिस अधीक्षक, बीकानेर सदर

कानून व्यवस्था पर असर
नई नियुक्तियों के साथ अब जयपुर, एटीएस, एसीबी और अपराध शाखा जैसे प्रमुख विभागों में ताज़ा नेतृत्व के आने से प्रदेश में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण व्यवस्था को और मज़बूती मिलने की उम्मीद है।