नवीन चौहान, खटीमा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। युवा यदि संकल्प लेकर लक्ष्य निर्धारित करें, तो कोई भी बाधा उन्हें रोक नहीं सकती। युवाओं को स्वावलंबी बनकर देश को आर्थिक मजबूती प्रदान करनी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, खटीमा में आयोजित मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जब युवा ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मक सोच से भरे हों, तो वातावरण अपने आप उत्साह से भर उठता है। उन्होंने कहा कि जिस देश के युवा ठान लें कि वे अपने देश को शिखर पर ले जाएंगे, उस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने कहा कि भारत की तेज आर्थिक और सामाजिक प्रगति यह प्रमाणित करती है कि हमारे युवा सजग, जागरूक और आत्मविश्वासी हैं। आज दुनिया भारत को आशा और विश्वास की दृष्टि से देख रही है, क्योंकि भारत का मन भी युवा है और जन भी युवा।

भारत की दिशा तय कर रही है युवाशक्ति — मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि भारत ने हमेशा आधुनिकता को अपनाया और परिवर्तन को स्वीकार किया है, इसी कारण आज भारत से निकलने वाली आवाज़ “दुनिया की दिशा तय कर रही है।” उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि चाहे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो या संसाधन सीमित हों, यदि इच्छाशक्ति मजबूत है तो “पर्वत भी रास्ता दे देते हैं।”
उत्तराखंड के युवा — आत्मनिर्भरता और नवाचार के प्रतीक
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड के हजारों युवा सेना, रक्षा सेवाओं, सरकारी एवं निजी नौकरियों, स्टार्टअप्स और व्यवसायों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का मिशन जारी है, और इस दिशा में युवाओं की भूमिका निर्णायक है। कोई भी राष्ट्र तब तक विकसित नहीं हो सकता, जब तक उसकी युवाशक्ति संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित न हो।
उत्तराखंड में 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता — 15 अत्याधुनिक इंक्यूबेटर स्थापित
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि राज्य में उत्तराखंड स्टार्टअप नीति लागू होने के बाद से स्टार्टअप संस्कृति तेजी से विकसित हो रही है।
अब तक 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता दी गई है और 15 अत्याधुनिक इंक्यूबेटर स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जैव प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और कल्याण जैसे क्षेत्रों में उत्तराखंड के स्टार्टअप्स ने सराहनीय प्रगति की है। हम अपने युवाओं को आर्थिक सहायता के साथ पूरा माहौल और प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं, ताकि वे रोजगार देने वाले बनें, मांगने वाले नहीं।”
मुख्यमंत्री का युवाओं को संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने युवाओं से कहा कि वे अपने करियर के इस महत्वपूर्ण दौर में साहसपूर्वक निर्णय लें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। आपके हर प्रयास से आपकी निजी प्रगति के साथ-साथ प्रदेश और देश की उन्नति भी सुनिश्चित होगी। हमारी सरकार आपके समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, क्योंकि हमें आपकी प्रतिभा और क्षमता पर पूर्ण विश्वास है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे विश्वास करते हैं कि उत्तराखंड के युवा अपने परिश्रम, नवाचार और समर्पण से राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता और संवाद
कार्यक्रम के दौरान निकिता उपाध्याय, कविता गोस्वामी, खुशी जोशी, चारु बोरा, पूर्वा गोस्वामी, हर्षिता राणा, गुलनाज, सुरजीत सिंह, रोहित जोशी सहित अनेक युवाओं ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, एसएसपी समेत अनेक जनप्रतिनिधि, युवा और अधिकारी उपस्थित रहे।