विधायक सुरेंद्र मैथानी बोले छठी मैया का पूजन हमारे क्षेत्र की आस्था, संस्कृति और मातृशक्ति का उत्सव




Listen to this article

न्यूज127, कानपुर
गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आगामी छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेते हुए अरमापुर क्षेत्र स्थित बड़ी नहर घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर संस्कृति, परंपरा और आस्था के संरक्षण और प्रसार के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रकृति, सूर्य देवता और मातृशक्ति की आराधना का अद्भुत प्रतीक है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करता है।

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी छठी मैया का पूजन आयोजन उनकी विधानसभा क्षेत्र में होता है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति भाव से छठी मैया की पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने कहा कि “आप सभी के आशीर्वाद से, मेरे द्वारा बनाए गए घाटों पर भक्तगण निर्विघ्न और आनंदपूर्ण वातावरण में पूजन संपन्न करते हैं, जिसमें आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।”

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि वे स्वयं छठी मैया के भक्त हैं और हर वर्ष इस पर्व से महीनों पूर्व ही सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, मरम्मत और आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी करवाते हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि अरमापुर का बड़ी नहर घाट अब एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है, जहाँ प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस स्थल ने न केवल क्षेत्र में आस्था का केंद्र रूप लिया है, बल्कि यह सांस्कृतिक समरसता और सामूहिक उत्सव का प्रतीक भी बन चुका है।

इस अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद नीरज कुरील, धर्म दूबे, विकास, अजय शुक्ला, अमित त्रिपाठी, मोहित बाजपेयी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।