न्यूज 127.
तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे सात लोगों को रौंद दिया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। कार का चालक नशे में बताया गया, जिसके बाद लोगों ने शराब के ठेके खिलाफ विरोध प्रकट किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में लिए और किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया। यह घटना आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी की है। घटना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को अपनी हिरासत में लेकर उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा ने बताया कि कार चालक 11 राजदीप एन्क्लेव, दयालबाग निवासी अंशुल गुप्ता है। उसे हिरासत में ले लिया है। वह अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। उसके पूरी तरह से होश में आने के बाद ही पूछताछ की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को चालक तकरीबन 70 से 80 की रफ्तार में दाैड़ा रहा था। वह डिवाइडर से टकराने के बाद कई बार पलटी। इसके बाद प्रेमचंद के घर के बाहर बैठे लोगों पर गिर गई। वहां पर एक पेड़ भी था। कार पेड़ से टकराकर रुकी। अगर पेड़ नहीं होता तो नाला पार करके घर में भी घुस सकती थी। इससे से और भी लोग चपेट में आ जाते। टक्कर से एक स्कूटर भी नाले में जा गिरा।
तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा, 5 की मौत, 2 घायल





