कनखल में किंग कोबरा दिखने से अफरा-तफरी, स्नेक मैन भोला ने किया रेस्क्यू




Listen to this article

न्यूज127, हरिद्वार
जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। देर रात कनखल के फुटबॉल ग्राउंड क्षेत्र में एक विशाल किंग कोबरा सांप दिखाई देने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के स्नेक मैन भोला ने मौके पर पहुंचकर किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू किया।

शनिवार सुबह सांप को सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जंगली जीव के दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत विभाग को सूचित करें।