तेजी से उभरता अखबार ‘पथ प्रवाह’ — सकारात्मक खबरों का नया प्रवाह अब पाठकों के हाथों में




Listen to this article

हरिद्वार, 26 अक्टूबर 2025

उत्तराखंड की मीडिया दुनिया में एक नया नाम तेजी से अपनी पहचान बना रहा है — ‘पथ प्रवाह’, जो सकारात्मक पत्रकारिता की दिशा में नई सोच और नई ऊर्जा लेकर आ रहा है। हरिद्वार से प्रकाशित यह हिंदी दैनिक अखबार अब बहुत जल्द पाठकों के हाथों में होगा।

पथ प्रवाह का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक संवाद को प्रोत्साहित करना है। अखबार की युवा रिपोर्टरों की टीम दिन-रात मेहनत कर राज्य के कोने-कोने से जनहित से जुड़ी खबरें जुटा रही है। उनकी कोशिश है कि प्रदेश के हर वर्ग की आवाज और हर क्षेत्र की उपलब्धियां जनता तक पहुंचें।

यह अखबार उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों की खबरों को समाहित करने का पूरा प्रयास कर रहा है, ताकि पाठक एक ही अखबार में पूरे राज्य की झलक देख सकें। राजनीति, समाज, शिक्षा, संस्कृति और विकास के मुद्दों पर संतुलित और विश्वसनीय खबरें देना पथ प्रवाह की प्राथमिकता है।

अखबार का संपादकीय दृष्टिकोण स्पष्ट है — “नकारात्मकता नहीं, निर्माण की दिशा में पत्रकारिता।” इसी सोच के साथ पथ प्रवाह उत्तराखंड के पाठकों के बीच अपनी जगह बनाने को तैयार है।

जल्द ही यह अखबार बाजार में उपलब्ध होगा, और पाठक इसे हाथों में लेकर महसूस करेंगे एक नई पत्रकारिता का प्रवाह — ‘पथ प्रवाह’!