रन फॉर यूनिटी में मिलकर दौड़े बच्चे, बूढ़े और जवान




Listen to this article

न्यूज 127.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग करने वाले लोगों में उत्साह दिखा। सुबह गांधी पार्क से विधायक आदेश चौहान, महापौर किरण जैसल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और भाजपा के मीडिया सह संयोजक विकास तिवारी ने झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया। इस एकता दौड़ में कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा सामाजिक संगठनों और आम लोगों की भी इसमें बढ़चढ़कर भागेदारी दिखायी दी। एकता मार्च से पहले रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने एकता की शपथ दिलायी।