रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सीएमओ कार्यालय का बाबू




Listen to this article

न्यूज 127.
एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय शामली में तैनात वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता आशीष कुमार निवासी जनपपद शामली, उत्तर प्रदेश ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी थी कि आरोपी बाबू उसके पिता सुरेंद्र कुमार के चिकित्सा प्रतिपूर्ति (रिइम्बर्समेंट) बिल को पास करने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में थाना आदर्श मंडी, शामली में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। एंटी करप्शन विभाग की इस कार्रवाई से सीएमओ कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।