बीएचईएल मेन हॉस्पिटल के वार्ड की खिड़की पर दिखा चार फीट लंबा सांप, मरीजों में दहशत




Listen to this article

हरिद्वार
बीएचईएल मेन हॉस्पिटल, हरिद्वार के फीमेल वार्ड (MSW) में उस समय हड़कंप मच गया जब वार्ड की खिड़की पर करीब चार फीट लंबा सांप घूमता दिखाई दिया। बताया गया कि सांप वार्ड की टूटी हुई जाली के पास काफी देर तक रेंगता रहा। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल बन गया।

घटना सुबह करीब 10:15 बजे की है, जब प्रकाश चन्द्र, जिनकी माताजी वार्ड में एडमिट हैं, ने सबसे पहले बेड नंबर 5 और 6 के पीछे खिड़की पर सांप को देखा। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को दी। अस्पताल के स्टाफ ने बाद में सांप को भगाने का प्रयास किया।

अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने चिंता जताई कि खिड़कियों की टूटी हुई जालियां और दीवार से लगी झाड़ियां इस तरह की घटनाओं को न्योता दे रही हैं। फीमेल वार्ड के बगल में स्थित चाइल्ड वार्ड को देखते हुए यह स्थिति और भी संवेदनशील मानी जा रही है।

प्रकाश चन्द्र ने बताया कि अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से परिसर में नियमित सफाई, झाड़ियों की कटाई और खिड़कियों की मरम्मत की मांग की है ताकि मरीजों, परिजनों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।