डीएम अंशुल सिंह बोले जनहित से जुड़ी घोषणाओं में देरी बर्दाश्त नही, लापरवाही पर गिरेगी गाज




Listen to this article

अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं की प्रगति समीक्षा जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की स्थिति का बिंदुवार विवरण प्राप्त किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़ी कोई भी योजना जिला स्तर पर लंबित नहीं रहनी चाहिए।


कलेक्ट्रेट सभागार, अल्मोड़ा में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएँ जनहित से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाएँ हैं, जिन पर कार्य करते समय अधिकारियों को गंभीरता, तत्परता और उत्तरदायित्व की भावना प्रदर्शित करनी चाहिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी और कार्यप्रणाली स्पष्ट रूप से तय करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की अस्पष्टता या विलंब न हो।

डीपीआर तैयार करने में बरतें तकनीकी सटीकता
डीएम अंशुल सिंह ने कहा कि योजनाओं की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करते समय विशेष सावधानी और तकनीकी सटीकता बरती जाए। उन्होंने कहा कि यदि डीपीआर की गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित होगी तो भविष्य में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या वित्तीय समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

पेयजल, शिक्षा और निर्माण विभागों की धीमी प्रगति पर नाराज़गी
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने पेयजल, शिक्षा, लोक निर्माण एवं युवा कल्याण विभागों की कुछ योजनाओं की प्रगति अपेक्षा से कम पाए जाने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे लंबित कार्यों के कारणों की स्पष्ट रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत सेवाओं में देरी अस्वीकार्य है। यदि बिना किसी ठोस कारण के योजनाएँ लंबित रहती हैं, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को दी कार्यशैली सुधारने की नसीहत
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य की समीक्षा बैठकों में पूरी तैयारी और तथ्यात्मक जानकारी के साथ उपस्थित हों, ताकि बैठक का समय सार्थक रूप से उपयोग किया जा सके और मुख्यमंत्री घोषणाओं की वास्तविक प्रगति सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता तक विकास योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुँचाना है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान नीरज तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।