हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, चंद घंटों में दबोचा पशु चोर




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार जनपद की थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक पशु चोर को सूचना मिलने के चंद घंटों बाद गिरफ्तार कर चोरी किये गए बछड़े को सकुशल बरामद कर उसके स्वामी सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस के मुताबिक 06.11.2025 को अंकित सिंह पुत्र मूला सिंह ग्राम हरिपुर टोंगिया, बुग्गावाला जनपद हरिद्वार द्वारा अपने गाय का बछडा उम्र लगभग 02 वर्ष को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दी थाना बग्गावाला पर मु0अ0स0 58/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा पशु चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सतर्कता बरतने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था।
जिसपर थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गहन सुरागरसी/ पतारसी/ CCTV कैमरों की कुछ ही घंटों के भीतर अभियुक्त रिजवान पुत्र सत्तार उर्फ मोहलड़ नि0 बन्दरजुड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष को रायघाटी से बन्दरजूड जाने वाले कच्चे रास्ते के जंगल से गिरफ्तार किया गया।बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। बछड़े को बछड़ा स्वामी अंकित सिंह को सुपुर्द किया गया।