मोबाइल टावर से केबल चोरी करता पकड़ा चोर




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने मोबाइल टावर की केबल चोरी करते हुये एक युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 15 मीटर केबल व SMPS का एक मोड्यूल बरामद किया गया।
कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 06.11.2025 को टीनू कुमार पुत्र नेपाल सिंह नि0 ग्राम व पोस्ट मुण्डलाना थाना मंगलौर हरिद्वार ने सूचना दी कि सेक्टर-5 बी0एच0ई0एल0 में लगे इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाइल टावर से एक चोर ने केबल काटकर चोरी कर लिया है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कृष्णा गुप्ता पुत्र नर सिंह गुप्ता नि0 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार को मौके पर धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल टावर की केबिल कुल 15 मीटर व एक SMPS मोड्यूल की बरामदगी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली-रानीपुर पर अभियोग पंजीकृत किया।