विदेश से मांगी गई रंगदारी का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ने ही दिलायी थी धमकी




Listen to this article

विदेश से मांगी गई रंगदारी का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ने ही दिलायी थी धमकी
न्यूज 127, हरिद्वार।
विदेश से आई धमकी भरी कॉल का कलियर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि इस प्रकरण में 1 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में लॉरेंश बिश्नोई के नाम पर विदेश से कॉल कर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 30.10.2025 को वादी रवि कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी ग्राम धनौरी थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार को मोबाइल नंबर +971542*** से धमकी भरी कॉल आने व 30 लाख रुपए रंगदारी मांगने के संबंध में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 284/25 धारा 308(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा मामले की सत्यता व घटना के सफल अनावरण हेतु अलग अलग टीमों का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर पिरान कलियर पुलिस और CIU की संयुक्त टीम को प्रकाश में आए मोबाइल नंबर का संबंध ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा पाया गया।
अधिक पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अजय हुड्डा जो आर्मेनिया में नौकरी करने गया है उसको उसके साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद द्वारा वादी व वादी के भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे, जिसपर अजय हुड्डा ने आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की थी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अजय हुड्डा अभी फरार है और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ने मोटी कमाई करने के चलकर में आर्मेनिया में बैठे साथी के साथ प्लान बनाकर वादी को कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख की रंगदारी माँगी थी।