सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत बोले – खेलों से बनता है अनुशासन और आत्मविश्वास




Listen to this article

फाइनल में जीती हॉकी टीम को सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सम्मानित

News 127, हरिद्वार।
राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती पर आयोजित अंडर 17 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद ही रौचक रहा। कड़े मुकाबले में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज की टीम ने हरिद्वार की टीम को 4—1 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
चार दिवसीय अण्डर-17 आयु वर्ग के बालकों की राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि त्रिवेन्द्र सिंह रावत सांसद लोकसभा हरिद्वार व विशिष्ट अतिथि आदेश चौहान विधायक विधानसभा रानीपुर हरिद्वार द्वारा किया गया। चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदो एवं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून सहित कुल 14 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के चौथे दिन मैचों में प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच-जनपद हरिद्वार एवं जनपद देहरादून के मध्य खेला गया जिसमे जनपद हरिद्वार की टीम ने जनपद देहरादून को 3-1 से हराकर फाईनल मैच में अपनी जगह बनायी। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाईनल मैच- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून एवं जनपद उधमसिंह नगर के मध्य खेला गया जिसमें महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून ने जनपद उधमसिंह नगर की टीम को 1-0 से हराकर मैच फाईनल मैच में अपनी जगह बनायी।
प्रतियोगिता का फाईनल मैच- जनपद हरिद्वार एवं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून ने हरिद्वार को 4-1 का स्कोर बना कर यह प्रतियोगिता अपने नाम की। खेल विभाग हरिद्वार द्वार विजेता टीम को ₹21000 एवं उपविजेता टीम को ₹11000 का चेक प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त हॉकी खेल के पूर्व खिलाडियो एवं खेल विभाग के हॉकी प्रशिक्षकों के मध्य एक हॉकी मैच का आयोजन किया गया जिसमें हॉकी प्रशिक्षकों ने पूर्व खिलाडियो को 6-1 से हराकर मैच अपने नाम किया।