जिलाधिकारी अंशुल सिंह की शतकीय पारी से डीएम इलेवन की जीत




Listen to this article

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सद्भावना मैच— जिलाधिकारी अंशुल सिंह की शतकीय पारी से डीएम इलेवन की जीत

अल्मोड़ा
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेलों का उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला। उत्सव के माहौल में आयोजित क्रिकेट और फुटबॉल के सद्भावना मैचों ने खेल भावना, सौहार्द और प्रशासन-जन सहयोग की मिसाल पेश की।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने ठोका शानदार शतक

अल्मोड़ा में रजत जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण रहा क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला
डीएम इलेवन और स्टेडियम अल्मोड़ा इलेव
न के बीच मुकाबला हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम अल्मोड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में शानदार 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज पंकज रौतेला ने मात्र 22 गेंदों पर 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने भी उपयोगी योगदान दिया।

रनों का पीछा करने उतरी डीएम इलेवन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में ही 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले के हीरो जिलाधिकारी अंशुल सिंह रहे। उन्होंने पूरे मैच के आकर्षण को समेट लिया।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में शतक (101 रन) ठोक डाले। उन्होंने मैदान के चारों दिशाओं में बेहतरशीन शॉट लगाए। अपनी कलाईयों का शानदार उपयोग किया। 101 रनों की पारी में कई चौंके और छक्के लगाए। दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। जबकि
उनके साथ अंकित बड़ौनी (41 रन) और गोपाल बोरा (40 रन) ने भी संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया।
मैच के अंत में जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय दिया।

फुटबॉल में दिखा टीम स्पिरिट
रजत जयंती के उपलक्ष्य में फुटबॉल का सद्भावना मैच भी खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने उत्कृष्ट तालमेल और कौशल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल के हर क्षण का आनंद लिया।

डीएम बोले — “खेलों से बढ़ता है आपसी विश्वास और एकता”
इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि ऐसे मैचों का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि प्रशासन और आम जनता के बीच समन्वय और संवाद को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा —> “खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे न केवल तन और मन को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। हमें खेलों के माध्यम से एक स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में योगदान देना चाहिए।”
उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों, आयोजकों और उपस्थित नागरिकों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रजत जयंती के इस अवसर पर उत्तराखंड का हर नागरिक विकास और सौहार्द के संकल्प को दृढ़ करे।

जनभागीदारी और उत्साह का प्रतीक बना आयोजन
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने डीएम इलेवन और स्टेडियम टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पूरे स्टेडियम में “जय उत्तराखंड” और “खेलो उत्तराखंड” के नारे गूंजते रहे।
मैच के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी, खेल विभाग के प्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को खेल भावना के साथ मनाने के इस प्रयास की सराहना की।