गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकल स्टंट करते बारातियों का काटा चालान




Listen to this article

न्यूज 127., हरिद्वार।
बारात में जा रहे बारातियों द्वारा चलती गाड़ी से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करने और हूटर बजाते हुए चलने पर कार्रवाई की है। इन बारातियों का चौकी नारसन में तैनात पुलिस बल ने चालान काटकर शादी का शगुन दिया है। पुलिस ने जान जोखिम में डालने व खतरनाक ड्राइविंग करने पर 7 वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा है।

जानकारी के अनुसार 09.11.2025 को रुड़की दिल्ली हाईवे पर गुरुकुल नारसन क्षेत्र में गुजर रही एक बारात की गाड़ियों के काफिले में कुछ वाहनों की खिड़कियों से बाराती बाहर निकल हुडदंग मचा रहे थे। जबकि कुछ वाहनों द्वारा हूटर का भी इस्तेमाल किया गया। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कोतवाली मंगलौर की चौकी नारसन पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर उक्त काफिले में चल रहे 7 वाहनों को चिन्हित कर उनका खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के अपराध में ऑनलाइन चालान किया।