दिल्ली में लाल किले के पास जोरदार धमाका, 9 के मरने की खबर




Listen to this article

न्यूज 127.
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार देर शाम करीब सात बजे एक कार में जोरदार धमाके के बाद वहां खड़ी कई कारों में आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

इस धमाके में 9 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही हैं। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्रालय को घटना की पूरी जानकारी दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर भेजा गया है। घायलों को तत्काल हर संभव इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा, ‘आज शाम करीब 6.52 बजे एक गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी जांच और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची हैं।

घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों के शीशे और खिड़कियां टूट गईं। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। धमाके की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।