दहेज हत्या में फरार चल रही आरोपी महिला को किया गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
दहेज हत्या में नामजद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ​महिला मुकदमें में वांछित चल रही थी और गांव छोड़कर भागने की फिराक में थी। पुलिस टीम ने समय रहते आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 24.08.25 को वादी शुभम कुमार पुत्र धर्मसिह नि0 कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर के बाबत सागर पुत्र मांगेराम, पत्नी मांगेराम, पुत्री मांगे राम नि0 गांजा मजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार द्वारा वादी की बहन को दहेज के लिये प्रताडित कर मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी भगवानपुर द्वारा संम्पादित की जा रही है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। आदेश के अनुपालन में थानास्तर पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.11.25 को महिला आरोपी निवासी गांजा मजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को बन्धन बैक विहारीगढ से पकडा गया।