देहरादून
पति शराब पीने के बाद पत्नी और बेटी की पिटाई करता है। दोनों को जान से मारने का प्रयास किया गया। तेजाब छिड़कने और जलाने की कोशिश की गई। पति की करतूतों से तंग आकर पीड़ित पत्नी ने जिलाधिकारी सविन बंसल से मदद की गुहार लगाई।
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पीड़िता हेमलता अपनी 10 साल की बेटी के साथ जिलाधिकारी सविन बंसल के पास न्याय की आस लेकर पहुँचीं। हेमलता ने बताया कि उनका पति, जो अर्धसैनिक बल में तैनात है, रोज़ शराब के नशे में उन्हें और उनकी मासूम बेटी को पीटता है, गालियाँ देता है और जान से मारने की धमकियाँ देता है। महिला ने कांपती आवाज़ में कहा कि एक दिन पति ने उन्हें और उनकी बच्ची को आग लगाकर जलाने और तेज़ाब डालने का प्रयास भी किया।
महिला की व्यथा सुनकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई और कलेक्ट्रेट प्रभारी अधिकारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी पीड़िता को न्याय से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
डीएम सविन बंसल ने बताया कि प्रतिदिन ऐसे कई प्रकरण जनसुनवाई और जनता दर्शन में सामने आ रहे हैं, जिन पर तुरंत ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 110 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनकी स्वयं डीएम स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिया। कहा कि प्रशासन उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।



