जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया भीमगौड़ा कुण्ड का निरीक्षण, सौंदर्यकरण की दिशा में बढ़ाया कदम




Listen to this article

धार्मिक एवं पौराणिक महत्व वाले स्थल को पर्यटन दृष्टि से आकर्षक बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

न्यूज127, हरिद्वार
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को हरिद्वार स्थित पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भीमगौड़ा कुण्ड क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सौंदर्यकरण, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थानीय नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर कुण्ड के रख-रखाव, स्वच्छता एवं जल आपूर्ति से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भीमगौड़ा कुण्ड हरिद्वार की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है, जिसे व्यवस्थित विकास और सौंदर्यकरण के माध्यम से और भी आकर्षक बनाया जा सकता है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के सचिव मनीष सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि कुण्ड परिसर के सौंदर्यकरण हेतु एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे यह स्थल धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सौंदर्यकरण कार्य धार्मिक महत्व की गरिमा के अनुरूप हों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोपरि रखा जाए।

उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुण्ड परिसर और उसके आसपास से सभी प्रकार के अतिक्रमण, अव्यवस्थित पोस्टर, बैनर एवं अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटाया जाए, ताकि क्षेत्र का दृश्य सौंदर्य बना रहे और श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मां गंगा से कुण्ड तक पानी पहुंचाने वाले नाले का भी निरीक्षण किया तथा कुण्ड में जल की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तकनीकी सुधार कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर निगम को कुण्ड परिसर की प्रतिदिन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह, पार्षद सुमित चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।