रेप केस में समझौता कराने के लिये कांस्टेबल ने लिये 25 हजार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,  

हरिद्वार। नाबालिग से रेप करने के संगीन मामले को दबाकर समझौता कराने और आरोपी पक्ष से मिलकर पीड़िता को मुआवजे की रकम कम कराने के एवज में कांस्टेबल ने 25 हजार की रकम ले ली। कांस्टेबल पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को पूरा घटनाक्रम और पुलिस की भूमिका की सच्चाई बता दी। एसएसपी ने पूरे मामले की बेहद ही गोपनीय तरीके से जांच कराई। जिसके बाद कांस्टेबल प्रकाश चंद्र को सस्पेंड कर दिया और पीड़िता की तहरीर पर रेप करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की है।
करीब एक माह पूर्व क्षेत्र की एक नाबालिग से रेप करने का मामला प्रकाश में आया था। ग्रामीणों ने पीड़िता के परिजनों और आरोपी आमिर निवासी पांडली गुर्जर ,रेलवे फाटक के बीच समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित पक्ष ने समझौता नहीं किया। आखिरकार मामला गंगनहर कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली के कांस्टेबल प्रकाश चंद्र आरोपी आमिर की पैरवी करने लगा। पीड़िता पक्ष से समझौता कराने का प्रयास किया और आमिर से 25 हजार की रकम ले ली। जिसके बाद पीड़िता के परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे। पीड़ित परिजनों ने पूरा घटनाक्रम एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को बता दिया। जिसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पूरे मामले की बेहद गोपनीय तरीके से जांच कराई। जिसमें कांस्टेबल के 25 हजार की रकम लेने की सच्चाई सामने आ गई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कांस्टेबल प्रकाश चंद्र को तत्काल सस्पेंड कर दिया और पीड़िता का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ने आरोपी आमिर के खिलाफ नाबालिग से रेप करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि कांस्टेबल प्रकाश चंद्र को 25 हजार लेने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि एसएसआई की जांच कराई जा रही है।