नशामुक्ति अभियान के कार्यक्रम में बच्चों को बांट दिये एक्सपायर डेट के चिप्स




Listen to this article

न्यूज 127.
ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के सभागार में आयोजित नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूल के बच्चों को एक्सपायर डेट के चिप्स बांट दिये गए। जानकारी सामने आते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित कराया गया था।
एक्सपायर डेट के चिप्स की जानकारी सामने आने पर हालांकि अधिकारी हरकत में आ गए और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अविनाश भदौरिया ने तुरंत एक्सपायर डेट के चिप्स वापस ले लिए। इनका कहना है कि ऐसे करीब 14 चिप्स के पैकेट मिले जो एक्सपायर डेट के थे। यह सामान रोशनाबाद के एक दुकानदार से खरीदे गए थे। पूरे मामले की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को दी गई और फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर दुकान की जांच पड़ताल की और कार्रवाई की। फिलहाल पूरे मामले की जांच बैठा दी गई है, यदि इस मामले में विभागीय कर्मचारी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।