हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड यथावत रहेगा, कुंभ 2027 के लिए बनाया जाएगा अस्थायी बस स्टैंड




Listen to this article

– मेला अधिकारी सोनिका ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

हरिद्वार। आगामी कुंभ मेला 2027 के मद्देनज़र शहर में यातायात व्यवस्था को मजबूत और सुचारू बनाने की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में मेला अधिकारी सोनिका ने स्पष्ट किया कि हरिद्वार का स्थायी रोडवेज बस स्टैंड अपनी वर्तमान जगह पर ही रहेगा, इसे कहीं शिफ्ट नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान बढ़ने वाले दबाव को देखते हुए एक अस्थायी रोडवेज बस स्टैंड तैयार किया जाएगा, ताकि लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई अव्यवस्था न हो। यह अस्थायी व्यवस्था केवल मेला अवधि तक ही संचालित रहेगी।

कुंभ 2027 की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियाँ तेज़

मेला अधिकारी सोनिका ने कहा कि कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है, इसलिए सुरक्षा से लेकर यातायात, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे तक हर पहलू पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि—

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तकनीकी और मानव संसाधन दोनों स्तरों पर नई रणनीतियाँ अपनाई जा रही हैं।

मुख्य मार्गों, पार्किंग स्थलों और प्रवेश द्वारों के लिए यातायात मैपिंग तैयार की जा रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के लिए कई विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में साझा किए गए महत्वपूर्ण बिंदु

मेला अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि—

स्थायी रोडवेज बस स्टैंड को हटाने या स्थानांतरित करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

कुंभ के समय भीड़ प्रबंधन के लिए अस्थायी बस स्टैंड और अतिरिक्त बस सेवाएँ चलाई जाएँगी।

शहर में ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए नए मार्गों और वैकल्पिक रास्तों पर कार्य चल रहा है।

मेला क्षेत्र में विकास कार्यों की मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जा रही है।

उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 का कुंभ मेला आधुनिक सुविधाओं से लैस, सुरक्षित और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं का उदाहरण बनेगा।