नशा तस्करों पर ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा बरामद




Listen to this article

न्यूज 127.
ज्वालापुर पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 21 किलो 700 ग्राम अवैध गांजे की खेप बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में दो अन्य नाम प्रकाश में आए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित टीमों ने यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि तस्कर मुरादाबाद से “मौत का सामान” हरिद्वार लाया था और शहर में इसकी सप्लाई की तैयारी में था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जगदीश पुत्र सुरेश वासी– 23 PAC आदर्श कॉलोनी, निकट काली मंदिर, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद (उ.प्र.) है। वांछित अभियुक्तों के नाम मंगल उर्फ सुमंगलम कुमार पुत्र संतोष मिस्त्री निवासी चण्डीघाट, श्यामपुर, हरिद्वार और भूरा निवासी– चंदौसी, उत्तर प्रदेश बताए गए हैं।