सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कोटद्वार में उमड़ा जनसैलाब




Listen to this article

— विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण और सांसद अनिल बलूनी ने तिरंगा पदयात्रा का किया नेतृत्व

न्यूज 127, कोटद्वार।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को भव्य “यूनिट मार्च” एवं तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण तथा गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रगौरव और एकता का संदेश दिया। पदयात्रा देवी रोड तड़ियाल चौक स्थित के-प्राइड मॉल से आरंभ होकर मालवीय उद्यान तक निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में नागरिक, छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस अवसर पर कहा कि पूरे देश में सरदार पटेल की जयंती पर तिरंगा यात्राओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विचार गोष्ठियों के माध्यम से उनके अद्वितीय योगदान को नमन किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल को “आयरन मैन ऑफ इंडिया” कहे जाने के ऐतिहासिक कारण बताए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद 562 रियासतों का विलय कर अखंड भारत का निर्माण सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व का परिणाम था। “उनके योगदान ने आधुनिक भारत की नींव को मजबूत किया, यह राष्ट्र एकता और अखंडता का सर्वोत्तम उदाहरण है।”

पदयात्रा में विधानसभा अध्यक्ष और गढ़वाल सांसद ने कोटद्वार की जनता, जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों के साथ हाथों में राष्ट्रध्वज लिए एकता का संदेश दिया। मालवीय उद्यान में समापन के दौरान सांसद अनिल बलूनी ने सरदार पटेल के जीवन, उनके दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र-निर्माण में निभाई ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा— “आज का भारत सरदार पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व का प्रतिफल है।”

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे— जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, विधायक लैंसडाउन दलीप रावत, महापौर शैलेंद्र रावत, राज्य मंत्री राजेंद्र अन्थवाल, राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल, हरि सिंह पुंडीर, वीरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, आशीष रावत, विकासदीप मित्तल, मोहन सिंह नेगी, बिपिन कैंथोला, प्रकाश बलौदी, आशा थापा, रजनी बिष्ट, कमल नेगी, नमन भटनागर, सौरभ नौडियाल, संजय भंडारी, नीरू बाला, ज्योति सिंह, सतीश गौड़, शुभम रावत, कैलाश खुल्बे, उम्मेद सिंह नेगी, रजनीश बेबनी, मोहित कंडवाल, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में नागरिक और छात्र-छात्राएँ।