हरिद्वार
हरिद्वार–जनपद में अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के विरुद्ध हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की सख़्त कार्यवाही जारी है। एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देशानुसार प्राधिकरण की टीम ने कई स्थानों पर चल रहे अवैध निर्माण एवं विकास कार्यों को ध्वस्त किया।
राजा गार्डन, भानू प्रताप स्कूल मार्ग के पास कार्रवाई
भानू प्रताप स्कूल से आने वाले तालाब के समीप राजा गार्डन क्षेत्र में सूरज सैनी द्वारा अनधिकृत कॉलोनी का विकास कार्य किया जा रहा था। उक्त प्रकरण में वाद संख्या UCMAS/HRDA/L/0119/2024-25 प्राधिकरण में लंबित है।
इक्कड–कंला, सराय रोड में अवैध कॉलोनी ध्वस्त
ग्राम इक्कड, रामा एन्कलेव से आगे सराय रोड पर मुअज्जम अली एवं अन्य द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस मामले में वाद संख्या UCMAS/HRDA/L/0244/2024-25 योजित है।
शमशान घाट के पास अवैध विकास पर प्रहार
ग्राम इक्कड में शमशान घाट के बगल स्थित भूमि पर हितबद्ध व्यक्ति द्वारा अनधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी। मामले में वाद संख्या UCMAS/HRDA/L/0141/2022-23 दर्ज है।
खंजनपुर में 15–16 बीघा भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी ध्वस्त
ग्राम खंजनपुर क्षेत्र में शमीम द्वारा लगभग 15–16 बीघा में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस प्रकरण में वाद संख्या UCMAS/HRDA/L/0044/2024-25 योजित है।
शेरपुर, रुड़की में शनि मंदिर के पीछे अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई
शेरपुर, तहसील रुड़की स्थित शनि मंदिर के पीछे कमल किशोर द्वारा लगभग 9–10 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी का विकास किया जा रहा था। यह मामला वाद संख्या UCMAS/HRDA/L/0048/2024-25 के तहत दर्ज है।
श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण पर रोक
श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में बृजमोहन राणा द्वारा अनधिकृत कॉलोनी निर्माण किए जाने की सूचना पर भी प्राधिकरण की टीम ने मौके पर कार्यवाही की।
प्राधिकरण ने बताया कि इन सभी विकासकर्ताओं को पूर्व में बार–बार निर्माण रोकने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध विकास कार्य जारी रखे गए। निर्देशों का पालन न होने पर आज प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से सभी स्थलों पर पहुंचकर अवैध निर्माण एवं विकास कार्य को ध्वस्त किया। प्राधिकरण ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी अनधिकृत कॉलोनी या निर्माण विकसित किए जाने पर इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



