इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा












Listen to this article

न्यूज 127, हरिद्वार।
रानीपुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अधेड़ महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा–बुझाकर शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को ज्वालापुर निवासी 53 वर्षीय रजनीश देवी को परिजन उपचार के लिए रानीपुर मोड स्थित सिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार, अस्पताल में कुछ ही देर उपचार के बाद महिला की स्थिति बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार के लोग भड़क गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
महिला के पति का कहना था कि वह नीचे दवाइयां लेने गए थे, लेकिन लौटने पर पत्नी की हालत बिगड़ चुकी थी। वहीं, महिला की मां का आरोप था कि डॉक्टरों ने समय रहते स्थिति स्पष्ट नहीं की और न ही उपचार में तेजी दिखाई। एक डॉक्टर ने कहा कि महिला को अस्पताल में लाए जाने के समय ही हालत बेहद नाजुक थी और बार-बार जांच की सलाह दी गई थी, लेकिन परिजन पुराने टेस्ट दिखाकर उसी के आधार पर इलाज की मांग कर रहे थे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।