मेडिकल संचालक बेच रहा था नशे के कैप्सूल, पुलिस ने कसा शिकंजा




Listen to this article

न्यूज 127, हरिद्वार।
नशा तस्करो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक मेडिकल संचालक को 112 नशीले कैप्सूल के साथ हिरासत में लिया है। आरोप है कि मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल का कारोबार किया जा रहा था।
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने के लिये एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में संघन चैकिंग एवं सुराग लगाने के लिए पुलिस टीमें गठित गयी हैं। बीती 23 नवंबर को लक्सर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक मेडिकल संचालक को हिरासत में लिया गया। आरोपी बालावाली तिराहा लक्सर के पास मेडिकल स्टोर चलाता है। चेकिंग के दौरान आरोपी नशीले कैप्सूल बेचते हुये अवैध नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी का नाम पुलिस ने अमित कुमार पुत्र संजय विश्वास निवासी केशवनगर शेखपुरी गोवर्धनपुर रोड थाना लक्सर बताया है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 लोकपाल परमार, उ0नि0 विपिन कुमार, हे0कानि0 रियाज अली, कानि0 किशोर नेगी शामिल रहे।