शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार, चुरायी गई 10 बाइक बरामद




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने शातिर दोपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गैंग के दो सदस्यो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चुराई गई 10 बाइक बरामद की है। यह गैंग चोरी के वाहनों को पड़ोसी देश नेपाल में सप्लाई करते थे। पूछताछ में पता चला कि इस गैंग के दौरान चुराई गई दो बुलेट मोटरसाइकिल नेपाल बॉर्डर के पास छिपा कर रखा गया है। इन बाइकों को बरामद करने के लिए भी पुलिस टीम रवाना हो गई है।
पकड़े गए गैंग के बारे में खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार एक के बाद एक दोपहिया वाहन चोरी होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने घटनाओं का खुलासा करने और अपराधियों को सलाखों के पीछे करने के निर्देश पुलिस टीम को दिये थे। टीमों में सीआईयू हरिद्वार को टैक्निकल सपोर्ट एवं फैक्टर लीड देने के निर्देश दिए गए थे।
गठित टीम ने सभी संबंधित घटनास्थलों का मौका मुआयना करते हुए वारदात के दौरान घटित संदिग्ध गतिविधियों का ग्राफ तैयार किया व आसपास रह रहे/ काम कर रहे लोगों से पूछताछ करते हुए महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए। पुलिस टीमों द्वारा टीम ने सी0आई0यू0 का सपोर्ट लेकर जनपद एवं जनपद से बाहर भी दबिशें देकर वाहन चोरो की तलाश शुरु की।
लगातार प्रयासों के पश्चात दिनांक 23.11.2025 को संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना पर न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास से 2 संदिग्ध सुमित चौहान व अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक को दबोचकर उनके कब्जे से मु0अ0सं0-459/25 एवं मु0अ0सं0- 462/25 से सम्बन्धित चुराई गई दोनों पल्सर मोटर साइकिलों को बरामद किया गया। दोनों संदिग्ध से की गई पूछताछ में पुलिस के सामने ये तथ्य आए कि आरोपी मास्टर-की की मदद से अलग-अलग जगहों से दोपहिया वाहन चोरी करते थे और चोरी की गाड़ियो को डिमांड आने पर इन्हें मुरादाबाद के रास्ते खटीमा होते हुये जंगल के रास्तों से नेपाल लेजा कर मंहगें दामों में बेचते थे। चैकिंग के दौरान बरामद दोनों पल्सर मोटरसाइकिलों को भी नेपाल ले जाया जा रहा था।
आरोपियो की निशांदेही पर ज्वालापुर से नहर पटरी स्थित एक खण्डहर पड़े भवन के अन्दर से 8 अन्य चोरी की मोटर साईकिले/स्कूटी बरामद की गई जिनमें कोतवाली रानीपुर, कोतवाली ज्वालापुर व थाना सिड़कुल क्षेत्र से चोरी किए गए दोपहिया वाहन भी शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में ये भी पता चला कि कुछ समय से नवोदय नगर में अपने ताऊजी के लड़के के मकान पर रह रहा सुमित पहले भी चोरी में जेल गया है। आरोपियों ने रानीपुर क्षेत्र से चोरी की गई दो बुलेट मोटरसाइकिलों को नेपाल बार्डर पर छिपाने की बात भी स्वीकार की गई है, जिसमें टीम को बताए गए स्थान पर रवाना किया गया है। अन्य बरामद हुयी मोटर साईकिल/स्कूटी की जानकारी की जा रही है।

Case No 01-
शिवालिक नगर से अज्ञात चोर ने पल्सर मोटर साइकिल चोरी कर ली। वाहन स्वामी प्रिन्स चौहान की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 18.11.2025 को मु0अ0सं0 459/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया।

Case No 02-
बैरियर नं0 6 के पास से शिकायतकर्ता अजय सिंह अधिकारी की पल्सर मोटर साइकिल चोरी होने के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर में दिनांक 20.11.2025 को मु0अ0सं0 462/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया।

Case No 03-
मुबारिक अली निवासी महदूदपुर पिरान कलियर की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर+ को अज्ञात व्यक्ति ने सेक्टर-4 पीठ बाजार से चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर में दिनांक 21.11.2025 को मु0अ0सं0 465/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।